
शेर– ए– अहले सुन्नत , मुहाफिज – ए – नमूसे रिसालत, खलीफा –ए – हुज़ूर ताज्जुसरीया , शेर –ए– हिंदुस्तान हज़रत अल्लामा व मौलाना मुफ्ती मोहम्मद सलमान अज़हरी ने किया एलान यति नरशिंघा नंद के चुनौती को किया स्वीकार । 17 जून को होगा महामुकाबला ।
जैसा कि आप सब जानते ही होंगे की बीते कुछ सालों से मुफ्ती सलमान अजहरी और नरशिंघा नंद के बीच में कई बार मुकाबले की बात सामने आई लेकिन नरशिंघा नंद को पीछे हटना पड़ा । ऐसा ही एक मौका और आया हैं बीते दिनों नुपुर शर्मा ने आका– ए – सरवरे कायनात के बारे में अपशब्द का उपयोग किया जिससे देश का मौहौल खराब हो गया हैं देश ही नहीं बल्कि ईरान, इराक सऊदी अरब, कुवैत, दुबई , अफगानिस्तान जैसे तमाम मुल्क भारत के खिलाफ हो गए हैं । और ये देश लगातार हिंदुस्तान पर दबाव बना कर रखा हैं…
View original post 348 more words
